आज सिर्फ कपड़े और कारें ही नहीं, केक भी डिजाइनर मिलते हैं। बाजार में एक से बढ़कर एक फ्लेवर और डिजाइन में केक के प्रकार मौजूद हैं। आप बस अपने दिल की इच्छा बताएं, वह कितना भी अजीब क्यों न हो, केक बनाने वाले विशेषज्ञ आपकी इस इच्छा को पूरी कर सकते हैं।